Advertisement
IND vs AUS: श्रेयस अय्यर का क्या होगा... राहुल द्रविड़ से ही जान लीजिए
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन क्या होगी यह एक बड़ा सवाल है. सवाल है कि आखिर टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा. श्रेयस अय्यर फिट होकर टीम के साथ जुड़ गए हैं. लेकिन क्या वह प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे. टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने इस पर एक बड़ा अपडेट दिया है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार (India vs Australia 2nd Test) से शुरू हो रहे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. द्रविड़ ने कहा कि अगर श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) का शरीर पांच दिन के टेस्ट मैच का भार सहने के लिए तैयार है तो वह सीधा प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएंगे. अय्यर पीठ की चोट से उबरने के बाद गुरुवार को दिल्ली में भारतीय टीम के साथ जुड़े. चोट के चलते अय्यर पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया था. यादव ने अपने टेस्ट डेब्यू पर 8 ही रन बनाए थे.
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'आज, श्रेयस अय्यर ने कुछ ट्रेनिंग की है. हम गुरुवार को एक बार फिर उनका आकलन करेंगे और देखेंगे कि वह कैसा अनुभव कर रहे हैं. लेकिन सही मायनों में अगर उनका शरीर पांच दिन के टेस्ट मैच का भार लेने के लिए तैयार है तो उनका पिछला प्रदर्शन देखते हुए वह सीधा प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते हैं.'
भारतीय कोच ने साफ किया कि टीम प्रंबधन इस बात पर यकीन करता है कि अगर कोई खिलाड़ी चोट के बाद लौट रहा है तो वह सीधा टीम में आएगा बावजूद इसके कि उसके रिप्लेसमेंट खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया है.
द्रविड़ ने कहा, 'इस बारे में कोई लिखित नियम नहीं होने के बावजूद हम उन खिलाड़ियों के योगदान का सम्मान करते हैं जो टीम के साथ थे और चोट के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा. वह बेशक टीम में जगह के हकदार हैं, भले ही उनकी गैरमौजूदगी में टीम में कुछ भी हुआ हो.'
भारतीय टीम ने नागपुर में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत के पास यह सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा.
COMMENTS