×

राहुल की मांग के सामने झुका बीसीसीआई, अब अंडर-19 विश्‍व विजेता टीम के सभी स्‍टॉफ को मिलेगा बराबर इनाम

अपनी मांग को मंगवाने का खामियाजा राहुल को अपनी इनामी राशि आधा करवा कर चुकाना पड़ा

Rahul Dravid © Getty Images

क्रिकेट का भगवान भले ही सचिन तेंदुलकर को माना जाता हो, लेकिन जब पिच पर दीवार की तरह डटे रहने की बात आती है तो ”द वॉल” के नाम से पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ का ही नाम जहन में आता है। अंडर-19 टीम वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय टीम को तैयार करने वाले राहुल द्रविड़ एक बार फिर दीवार की तरह डट कर खड़े हो गए और बीसीसीआई को उनकी जिद के आगे झुकना ही पड़ा। दरअसल, न्‍यूजीलैंड की धरती पर विश्‍वकप जीतने के बाद बीसीसीआई ने टीम के कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। सभी सपोर्ट स्‍टॉफ को 20-20 लाख और खिलाडि़यों को 30 लाख देने का निर्णय लिया गया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/indias-experienced-bowling-attack-created-the-difference-saya-ottis-gibson-688670″][/link-to-post]

राहुल ने इनाम की राशि में भेदभाव को विरोध किया था। उनका का कहना था, “भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्‍डकप दिलाने में सभी काचिंग व सपोर्ट स्‍टॉफ ने बराबर योगदान दिया है। ऐसे में सभी को बराबर इनाम दिया जाना चाहिए।” बीसीसीआई ने राहुल की इस मांग को मान लिया है। हालांकि अपनी मांग को मंगवाने का खामियाजा राहुल को अपनी इनामी राशि को आधा करके चुकाना पड़ा है। अब राहुल द्रविड़ को 25 लाख रुपये इनामी राशि दी जएगी। कोचिंग ओर सपोर्ट स्‍टॉफ को पांच लाख का फायदा हुआ। उन्‍हें भी 25 लाख की रकम दी जाएगी। इनाम लेने वालों में बीसीसीआई ने अब सपोर्ट स्‍टॉफ से जुड़े उन लोगों को भी जोड़ दिया है जो करीब एक साल पहले तक टीम को तैयार करने में साथ थे।

राहुल फरवरी के दूसरे सप्‍ताह में बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी से मिले थे, जहां उन्‍होंने सभी को बराबर इनाम दिए जाने का मुद्दा उठाया था। राहुल द्रविड़ लंबे समय से अपने कोचिंग व सपोर्ट स्‍टॉफ के साथ भारतीय टीम के लिए युवा प्‍लेयर्स को तराशने में लगे हुए हैं। राहुल द्वारा कोचिंग प्राप्‍त टीम ने ही पृथ्वी शाह की कप्‍तानी में हाल ही में अंडर-19 विश्‍वकप जीतने में सफलता प्राप्‍त की है।

trending this week