×

मैदान पर पेंट की बाल्टी देख BCCI पर भड़के फैंस, बोले- ये है सबसे अमीर बोर्ड और उनकी टेक्नोलॉजी

कई फैंस जहां बारिश को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं तो कुछ लोग बीसीसीआई के इंतजाम और उसकी सुविधाओं की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

IPL FINAL

@IPL

IPL 2023 के फाइनल मैच के पीछे बारिश हाथ धोकर पड़ी हुई है. निर्धारित 28 मई को फाइनल खेला जाना था लेकिन टॉस से पहले बारिश ऐसी शुरू हुई कि मैच को रिजर्व डे तक के लिए टालना पड़ा. अब रिजर्व डे पर भी बारिश ने फाइनल का मजा किरकिरा कर दिया है.

पहली पारी में गुजरात टाइटंस ने साईं सुदर्शन के 96 रनों के दम 214 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर उतरे तो बारिश ने खलल डाल दिया. लगातार दूसरे दिन फाइनल में बारिश के प्रकोप से फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कई फैंस जहां बारिश को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं तो कुछ लोग बीसीसीआई के इंतजाम और उसकी सुविधाओं की जमकर आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, बारिश के कारण एक पिच पूरी तरह से गीली हो गई जिसको सुखाने के लिए मिट्टी को पेंट की बाल्टी में भरकर लाया गया, इसी को लेकर यूजर्स बीसीसीआई पर निशाना साधने लगे.

 

 

एक यूजर ने लिखा, “सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड और उनकी टेक्नोलॉजी, रंग वली बाल्टी फिक्स है इंडिया में, इतना पानी तो हमारे घरों में भी नहीं भरता.”

एक अन्य यूजर ने दो तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ईसीबी अपने फील्ड को होवर कवर के साथ कवर करता है, ये मशीन एक बड़े हिस्से को कवर करता है और इसे खींचने के लिए बहुत कम लोगों की आवश्यकता होती है. तस्वीर 2: बीसीसीआई पानी सोखने के लिए स्पंज का इस्तेमाल कर रही है. कृपया ध्यान दें कि बीसीसीआई इंग्लैंड के ईसीबी से 728% अमीर है.”

सोशल मीडिया पर लोग बीसीसीआई के खराब इंतजामों की पोल खोलने के लिए फोटो शेयर कर रहे हैं.

 

हेमंत नाम के यूजर ने लिखा, “हम भारत में होवर कवर उपकरण क्यों नहीं देखते हैं ??

 

trending this week