राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बैंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने कहा, वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे।
राजस्थान की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। संजू सैमसन चोटिल हैं उनकी जगह स्टुअर्ट बिन्नी टीम में हैं। वरुण एरोन को जयदेव उनादकट की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।
टॉस के वक्त रहाणे ने कहा, ”हमारे तीन करीबी मुकाबले रहे, हमें इनको खत्म करना चाहिए था। यह एक और चुनौती है जिसको हम देख रहे हैं। हम पहले गेंदबाजी करेंगे, यह विकेट ड्राई नजर आ रही है। बाद में थोड़ी ओस भी हो सकती है। कोशिश करेंगे उनको छोटे स्कोर पर रोक सकें।”
विराट कोहली ने कहा, ”कभी भी बिना जीत के शुरुआत अच्छी नहीं हो सकती है लेकिन हम इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह एक बड़ा टूर्नामेंट है। अगर आप जीतने लगे तो काफी मुकाबले जीत सकते हैं। हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, अगर पिच अच्छी रही तो हमारे पास अच्छा मौका होगा। हमारे पास ऐसा कॉम्बिनेशन है कि रन का बचाव करना ज्यादा अच्छा होगा।
बैंगलुरू की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। शिवम दूबे, प्रयास बर्मन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की जगह अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी और मार्कस स्टोइनिस को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।
राजस्थान का प्लेइंग इलेवन:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, के गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरोन, धवल कुलकर्णी
बैंगलुरू का प्लेइंग इलेवन:
विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, शिमरोन हेटमेयर, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, मार्कस स्टोइनिस, नवदीप सैनी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल