इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के क्वालिफायर-2 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने 42 गेंदों पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही पाटीदार ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
पाटीदार एक सीजन में आईपीएल प्लेऑफ में दो 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इससे पहले वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 में ये कारनामा किया था। यही नहीं, पाटीदार सिर्फ दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने IPL के एक ही सीजन में एलिमिनिटेर और क्वालिफायर-2 में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली है। इससे पहले सुरेश रैना ने 2014 में ये कमाल किया था।
गौरतलब है कि रजत पाटीदार ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 112 रन की मैच विनिंग पारी खेल इतिहास रचा था। रजत IPL सीजन के प्लेऑफ में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं। इस मामलें में उन्होंने मुरली विजय को पीछे छोड़ दिया है।
एक सीजन आईपीएल प्लेऑफ में सर्वाधिक रन
- 190 डेविड वार्नर (2016)
- 170 रजत पाटीदार (2022)
- 156 मुरली विजय (2012)
- 156 डब्ल्यू साहा (2014)