×

'टीम में सिलेक्‍शन नहीं होने पर किया गया मुख्‍य चयनकर्ता पर हमला'

दिल्‍ली के मुख्‍य चयनकर्ता अमित भंडारी पर 10 से 12 युवकों ने हमला किया।

Amit Bhandari @ AFP

Amit Bhandari (File Photo) @ AFP

डीडीसीए के मुख्य चयनकर्ता अमित भंडारी पर अंडर-23 ट्रायल के दौरान हुए हमले को लेकर डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा है कि वो इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। शर्मा ने कहा जिन लोगों ने भंडारी पर हमला किया है उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी ने भेजा था जिसका चयन टीम में नहीं हुआ था।

शर्मा ने कहा, “भंडारी सैयद मुश्ताक अली अंडर-23 टूर्नामेंट का मैच स्टीफंस ग्राउंड पर अन्य चयनकर्ताओं के साथ देख रहे थे। एक खिलाड़ी उनके पास आया और पूछने लगा कि उसका चयन क्यों नहीं हुआ। इस पर भंडारी ने कहा कि चयन मेरिट के आधार पर किया गया है।”

पढ़ें: जल्द तीनों फॉर्मेट्स के टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे बाबर आजम: मिकी ऑर्थर

उन्होंने कहा, “इसके बाद 10-12 लोग दीवार कूद कर आए और उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने भंडारी का बयान ले लिया है। मैं उनके साथ अस्पताल में था। वो गंभीर रूप से घायल हैं। उनके सिर पर टांके लगे हैं।”

शर्मा ने कहा कि डीडीसीए ने आपातकाल स्थिति के लिए एम्स को भी आगाह कर दिया है। उन्होंने भंडारी की मौजूदा स्थिति को बताते हुए कहा, “वो अभी ठीक हैं और चिक्तिस्कों की देखभाल में हैं। अगर उन्हें किसी और तरह की स्वस्थ मदद चाहिए तो इसके लिए हमने एम्स को आगाह कर दिया है।”

पढ़ें: विराट कोहली अच्छे लीडर हैं लेकिन चालाक कप्तान नहीं: शेन वार्न

शर्मा ने कहा, “वो काफी घबराए हुए हैं। मैंने उन्हें हर मदद के लिए आश्वस्त किया है। साथ ही दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से सख्त कदम उठाने को कहा है।” भंडारी पर सोमवार को अंडर-23 ट्रायल के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। भंडारी को लोहे की रॉड और हॉकी से पीटा गया। उन्हें दूसरे चयनकर्ता सुखविंदर सिंह ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन जैसे ही पुलिस आई भंडारी पर हमला करने वाले लोग फरार हो गए।

इस मामले पर डीडीसीए के एक अधिकारी ने आईएएनएस के कहा कि वह इसे लेकर एफआईआर दर्ज कराएंगे। “जहां तक हमले की बात है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हमला उन खिलाड़ियों में से किसी ने करवाया है, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली। हम इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।” अधिकारी ने कहा, “हम एफआईआर दाखिल कराएंगे और गुनाहगारों को छोड़ेंगे नहीं।”भंडारी को पांव और सिर में चोटें लगी हैं जिससे उन्हें सात टांके आए हैं।

(एजेंसी)

trending this week