Rameez-Raja (File Photo) © Getty Imagesपाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने कहा कि टीम संबंधित मामलों में कप्तानों की भूमिका अहम होनी चाहिए और इस तरह की स्थिति में बदलाव से क्रिकेट प्रबंधन में मुश्किलें आ सकती हैं।
पढ़ें:- IND vs WI, 2nd Test, Day-2, Live: पहली ही गेंद पर रिषभ पंत आउट, जडेजा ने …
अपने यू ट्यूब चैनल पर रमीज ने स्पष्ट किया कि टीम के मामलों में कोचिंग स्टाफ की तुलना में कप्तान की बात ज्यादा माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में फुटबाल की तरह के प्रबंधन के अनुरूप चलना मुश्किलों भरा हो सकता है।
रमीज ने कहा, ‘‘टीम के साथ इतना ज्यादा कोचिंग स्टाफ रखना बेकार है क्योंकि मुझे लगता है कि पुराने दिनों की तरह क्रिकेट में कप्तान की भूमिका कोचों की तुलना में ज्यादा अहम होती है। ’’
पढ़ें:- इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान के लिए आई अच्छी खबर, अक्टूबर में..
उन्होंने कहा, ‘‘हमें कोचों को ज्यादा मजबूत बनाकर कप्तान की भूमिका को कम नहीं करना चाहिए। क्रिकेट को फुटबाल की तरह चलाना भयानक हो सकता है क्योंकि वहां पर मैनेजर की भूमिका कप्तान से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है क्योंकि वह सारे फैसले करता है। लेकिन अगर आप यही सब चीजें क्रिकेट में आजमाओगे तो इससे टीम के अंदर संदेह ही पैदा होगा। ’’