रमेश पवार @ICCTwitterपूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रमेश पवाल (Ramesh Powar) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज शाम एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की. भारत की महिला सीनियर टीम के लिए बीसीसीआई को कुल 35 एप्लीकेशन प्राप्त हुए थे, जिसमें से कुल 8 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. 42 वर्षीय इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बाजी मार ली.
इस पद के लिए मुख्य कोच डब्ल्यू वी रमन (WV Raman), पूर्व कोच रमेश पवार, पूर्व क्रिकेटर अजय रात्रा (Ajay Ratra) और ऋषिकेश कनितकर ने मदन लाल की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति को इंटरव्यू दिए. इस सलाहकार समिति में मदन लाल के अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुलक्षणा नाईक और रुद्र प्रताप सिंह भी सदस्य थे. इन तीनों एकमत होकर पवार को कोच बनाने का निर्णय लिया.
बता दें पवार ने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट और 31 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. बतौर खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर के बाद उन्होंने क्रिकेट कोचिंग में हाथ आजमाए. वह ECB के लेवर 2 प्रमाणिक कोच हैं और इसके अलावा उन्होंने BCCI-NCA का लेवल 2 कोचिंग कोर्स भी पूरा किया हुआ है.
पवार भारतीय महिला टीम के पहले भी कोच रह चुके हैं. वह जुलाई से नवंबर 2018 तक कोच रहे थे. तब उनकी ही कोचिंग में भारतीय महिला टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. उस समय उनकी ही कोचिंग में भारतीय महिला टीम ने लगातार 14 टी20 मैचों में जीत दर्ज की थी.
हाल ही में वह विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मुंबई की सीनियर टीम के कोच रहे थे. इसके अलावा वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में भी बतौर बॉलिंग कोच अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
बता दें जब पवार साल 2018 में भारतीय महिला टीम के कोच थे, तब टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वह मिताली राज को न खिलाने के चलते खूब सुर्खियों में रहे थे. उस वक्त मिताली राज के साथ उनका विवाद काफी चर्चा में रहा था. यह विवाद मिताली को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खिलाने के बाद शुरू हुआ था. बाद में पवार को इस पद से हटा दिया गया था. मिताली राज मौजूदा वक्त में भारतीय वनडे और टेस्ट टीम की कप्तान हैं.