Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2016- 17: 13 मैचों में 6 रहे ड्रॉ 7 का निकला परिणाम, ईशान किशन का एक और शतक

रणजी ट्रॉफी 2016- 17: 13 मैचों में 6 रहे ड्रॉ 7 का निकला परिणाम, ईशान किशन का एक और शतक

ईशान किशन ने फिर से तूफानी शतक जड़ा।

Updated: November 16, 2016 6:26 PM IST | Edited By: Devbrat Bajpai

Red-ball-29

रणजी ट्रॉफी में 13 नवंबर से शुरू हुए 13 मैचों का आज आखिरी दिन था और इन 13 मैचों में 6 ड्रॉ रहे वहीं बाकी 7 मैचों की रिजल्ट निकल आया। केरल और गोवा के बीच मुंबई में खेले गए मैच में केरल ने पहली पारी में 342 रन बनाए थे वहीं गोवा पहली पारी में 286 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। तीसरी पारी में केरल ने 268/8 के साथ पारी घोषित कर दी। चौथी पारी में गोवा अंत तक 279/5 के स्कोर के साथ खेलती रही और इस तरह मैच ड्रॉ रहा। छत्तीसढ़ बनाम हिमाचल के बीच खेले गए मैच में छत्तीसढ़ ने पहली पारी में 238 रन बनाए। दूसरी पारी में हिमाचल ने 314 रन बनाए। तीसरी पारी में छत्तीसढ़ ने 309/9 के स्कोर के साथ पारी घोषित कर दी। जवाब में हिमाचल अंतिम दिन खेल समाप्त होने तक 139/7 ही बना सकी। इस तरह ये मैच भी ड्रॉ हो गया। [ये भी पढ़ें: ईशांक जग्गी और ईशान किशन ने जमाया शतक, पारी और 46 रन से जीता झारखंड]

हैदराबाद और सर्विसेज के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 580/9 के साथ पारी घोषित की। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेज 360 रनों पर ऑलआउट हो गई। उसके बाद हैदराबाद ने सर्विसेज को फॉलोआन खिला दिया और फॉलोआन खेलती हुई सर्विसेज 239 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में हैदराबाद ने 20 रन बिना कोई विकेट खोए बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। बंगाल और तमिलनाडु के बीच खेले गए मैच में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी की और 337 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने 354 रन बनाए। तीसरी पारी में अंतिम दिन तक बंगाल ने 196/9 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ हो गया।

गुजरात और मध्यप्रदेश के बीच खेले गए मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 302 रन बनाए। जवाब में एमपी 252 रनों पर ऑलआउट हो गई। तीसरी पारी गुजरात ने 324/6 के साथ घोषित कर दी। चौथी पारी में अंत तक एमपी 176/5 का स्कोर बना पाई और मैच ड्रॉ हो गया। असम और उड़ीसा के बीच खेले गए मैच में पहली पारी में असम ने 301 रन बनाए। जवाब में उड़ीसा ने 459/7 का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। तीसरी पारी में असम ने 164/4 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ हो गया।

जम्मू कश्मीर और हरियाणा के बीच खेले गए मैच में हरियाणा ने पहली पारी में 502 रन बनाए। हरियाणा की ओर से रजत पलिवाल ने 194 रनों की पारी खेली। जवाब में जे एंड के 262 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद हरियाणा ने उन्हें ऑलोआन खिला दिया। फॉलोआन खेलते हुए जे एंड के ने 249/3 का स्कोर बनाया। इस तरह मैच ड्रॉ हो गया। आंध्रप्रदेश और त्रिपुरा के बीच खेले गए मैच में त्रिपुरा 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आंध्र ने हनुमा विहारी के 233* रनों की मदद के 524 रन बना डाले। तीसरी पारी में त्रिपुरा ने 315 रन बनाए। इस तरह आंध्र ने मैच एक पारी और 38 रनों से जीत लिया।

उत्तरप्रदेश और मुंबई के बीच खेले गए मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए। जवाब में उत्तरप्रदेश 225 रनों पर ऑलआउट हो गई। तीसरी पारी में मुंबई ने 286 रन बनाए। चौथी पारी में यूपी 171 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मुंबई ने 121 रनों से मैच जीत लिया। बड़ौदा और रेलवे के बीच खेले गए मैच में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए। जवाब में रेलवे ने 310 रन बनाए। उसके बाद बड़ौदा ने तीसरी पारी में 239 रन बनाए। जवाब में रेलवे ने 113/3 का स्कोर बनाया और मैच 7 विकेट से जीत लिया। कर्नाटक और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में कर्नाटक ने पहले खेलते हुए 374 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 148 रनों पर ऑलआउट हो गई। तीसरी पारी में कर्नाटक ने 298/6 के साथ पारी घोषित कर दी। राजस्थान चौथी पारी में 131 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह कर्नाटक ने 393 रनों से मैच जीत लिया।

सौराष्ट्र बनाम झारखंड मैच में सौराष्ट्र पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में झारखंड ने 467 रन बनाए। इस दौरान ईशांक जग्गी ने 173 रन बनाए। वहीं ईशान किशन ने 136 रन ठोके। तीसरी पारी में सौराष्ट्र ने 144 रन बनाए। इस तरह झारखंड ने 46 रनों से मैच जीत लिया। महाराष्ट्र बनाम विदर्भ के बीच खेले गए मुकाबले में विदर्भ पहले बल्लेबाजी करते हुए 59 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में महाराष्ट्र ने 332 रन बनाए। तीसरी पारी में विदर्भ 270 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह महाराष्ट्र ने 3 रन और एक पारी से मैच जीत लिया।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement