मैन ऑफ द मैच अरुप दास की शानदार गेंदबाजी के दम पर असम ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 एलीट ग्रुप सी के मैच में मंगलवार को चौथे और अंतिम दिन गोवा पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज की।
पढ़े:- केएल राहुल- मुरली विजय बाहर, मयंक अग्रवाल को डेब्यू का मौका
जीत के लिए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा ने दिन की शुरूआत छह विकेट पर 166 रन से की और उसे चौथे दिन जीत के लिए 52 रन की जरूरत थी। सोमवार को स्टंप्स के समय नाबाद रहे अमित वर्मा (74) और लक्ष्य गर्ग (73) की सातवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी टूटने के बाद टीम दबाव में आ गयी उसकी पारी 210 रन पर सिमट गयी। अमित आज 62 जबकि लक्ष्य 57 रन से आगे खेलने उतरे।
पढ़े:- BBL में अंग्रेजों का बोलबाला, बटलर-कर्रन ने खेली धमाकेदार पारी
अरुप ने 24.2 ओवर में 67 रन देकर छह विकेट लिये। उन्हें मुख्तार हुसैन का अच्छा साथ मिला जिन्होंने तीन विकेट चटकाए जबकि आरएल माली को एक सफलता मिली। अरुप ने पहली पारी में भी तीन विकेट लिये थे। इस जीत से असम को छह अंक मिले जिससे मौजूदा सीजन में सात मैचों में तीन जीत के साथ उसके 20 अंक हो गये हैं। गोवा की इतने ही मैचों में पांचवीं हार है।