Advertisement

रणजी ट्रॉफी: शतक के बावजूद गौतम गंभीर को नहीं मिली जीत से विदाई

रणजी ट्रॉफी: शतक के बावजूद गौतम गंभीर को नहीं मिली जीत से विदाई

दिल्‍ली को पहली पारी में 43 रन की बढ़त प्राप्‍त थी।

Updated: December 9, 2018 8:37 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai
दिल्‍ली की टीम पूर्व कप्‍तान और अनुभवी सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर को जीत से विदाई नहीं दे सकी।

37 वर्षीय गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास का ऐलान किया था। गंभीर ने कहा था कि आंध्रप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच उनके करियर का अंतिम प्रतिस्‍पर्धी मुकाबला होगा।

दिल्‍ली के लिए अपने पूर्व कप्‍तान को घर में जीत से विदाई का सुनहरा मौका था। ध्रुव शौरी की कप्‍तानी में खेल रही मेजबान दिल्‍ली की टीम ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर आंध्रप्रदेश के पहली पारी में बनाए गए 390 रन के जवाब में 433 रन बनाए थे।

खराब रोशनी ने दिल्‍ली को जीत से रोका

डेब्‍यू मैच खेल रहे ऑफ स्पिनर शिवांक वशिष्‍ठ ने 49 रन पर 5 विकेट लेकर आंध्रप्रदेश को दूसरी पारी में सिर्फ 130 रन पर ढेर कर दिया। इससे दिल्‍ली को सीधी जीत की उम्‍मीद बंधी थी। लेकिन मैदान पर खराब रोशनी ने दिल्‍ली की जीत की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया और मैच ड्रॉ समाप्‍त हुआ। दिल्‍ली की ओर से दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा ने तीन विकेट हासिल किए।

पहली पारी में बढ़त के आधार पर दिल्‍ली को मिले 3 अंक

ड्रॉ हुए इस मैच में दिल्‍ली की टीम को पहली पारी में बढ़त के आधार पर 3 अंक मिले जबकि आंध्रप्रदेश के खाते में एक अंक गया। दिल्‍ली ने पहली पारी में 43 रन की बढ़त प्राप्‍त की थी। आंध्र प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।

दिल्‍ली के सामने 88 रन का लक्ष्‍य था

आंध्रप्रदेश की टीम ने दिल्‍ली को महज 88 रन का लक्ष्‍य दिया था। दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन बना लिए थे और उसे मैच जीतने के लिए केवल 47 रन और बनाने थे कि तभी खराब रोशनी के कारण खेल को रोक देना पड़ा। इसके बाद फिर खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका।

ग्रुप सी में 8वें नंबर पर है दिल्‍ली

दिल्‍ली को चार मैचों में तीसरा ड्रॉ खेलना पड़ा। उसके अब 7 अंक हो गए और वह ग्रुप-बी में 8वें नंबर पर है। वहीं, आंध्रप्रदेश भी इतने ही मैचों में इतने ही ड्रॉ के साथ पांच अंक लेकर ग्रुप-बी में सबसे नीचे 9वें नंबर पर है।

पहली पारी में गंभीर ने खेली थी 112 रन की पारी

गंभीर ने अपने विदाई मैच में 112 रन की शानदार पारी खेली। गंभीर दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

दिल्‍ली को अब भी पहली जीत का इंतजार

दिल्ली को मौजूदा सीजन में अब भी पहली जीत की तलाश है। उसकी नॉकआउट में जगह बनाने की राह आसान नहीं होगी।
Advertisement
Advertisement