bat-ball आंध्रप्रदेश और हैदराबाद के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रुप बी मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
पढ़ें: गुजरात ने महाराष्ट्र को पारी और 130 रन से रौंदा
इस ड्रॉ मैच से आंध्रप्रदेश को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन जबकि हैदराबाद को एक अंक मिला। हैदराबाद के 271 रन के जवाब में आंध्रप्रदेश ने पहली पारी सात विकेट पर 502 रन पर घोषित की थी।
आंध्र प्रदेश की टीम सात मैचों में 11 अंक लेकर तालिका में अंतिम स्थान पर है जबकि हैदराबाद आठ मैचों में 17 अंक से छठे स्थान पर है। दोनों टीमें नॉकआउट की दौड़ से बाहर हैं।
पढ़ें: मिलिंद के शतक से सिक्किम ने मेघालय को ड्रॉ पर किया मजबूर
हैदराबाद ने चौथे दिन सुबह दूसरी पारी बिना विकेट गंवाए 33 रन से शुरू की और अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक उसने कप्तान अक्षत रेड्डी (65) और हिमालय अग्रवाल (नाबाद 60) के अर्धशतकों से पांच विकेट पर 251 रन बना लिए थे।
आंध्रप्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को 178 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
(इनपुट-एजेंसी)