×

रणजी ट्रॉफी: युवराज सिंह फिर हुए फ्लॉप, पंजाब ने केरल पर बनाई बढ़त

आईपीएल नीलामी में युवराज सिंह को मुंबई इंडियन्‍स ने एक करोड़ के बेस प्राइज में खरीदा है।

Yuvraj Singh © Getty Images

Yuvraj Singh (File Photo) © Getty Images

रणजी ट्रॉफी 2018-19 एलीट ग्रुप बी में सोमवार को युवराज सिंह महज आठ रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बावजूद पंजाब ने 217 रन बनाकर केरल पर पहली पारी में बढ़त ले ली।

केरल के पहली पारी के 121 रन के जवाब में पंजाब ने कल के स्कोर दो विकेट पर 135 रन से आगे खेलना शुरू किया। जीवनजोत सिंह (69) और कप्तान मनदीप सिंह (89) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इनके अलावा शुभमान गिल (24) और मनप्रीत गोनी (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर केरल ने दूसरी पारी के तीन विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। मोहम्मद अजहरूद्दीन 76 और सचिन बेबी 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पढ़ें:- सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, स्वदेश लौटने की तैयारी

मध्‍य प्रदेश बनाम हिमाचल

बायें हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय के छह विकेट की मदद से मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश को 127 रन पर आउट करके पहली पारी में 138 रन की बढत ले ली है।

मध्यप्रदेश ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 235 रन से आगे खेलते हुए आखिरी पांच विकेट 30 रन के भीतर गंवा दिये। हिमाचल की टीम में सलामी जोड़ी को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका । राघव दीवान ने 37 और कप्तान पारस डोगरा ने 34 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े, लेकिन इनके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। हिमाचल के छह बल्लेबाज तो दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाये।

पढ़ें:- ऑस्‍ट्रेलिया के 7 साल के सह-कप्‍तान ने क्‍यूट अंदाज में दी जीत की बधाई 

मेजबान टीम के लिये कार्तिकेय ने 19 ओवर में 28 रन देकर छह विकेट लिये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मध्यप्रदेश ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 47 रन बना लिये हैं। रजत पाटीदार 15 और कप्तान नमन ओझा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

गोवा बनाम राजस्‍थान

चेतन बिष्ट (63), कप्तान महिपाल लोमरोर (89), रोबिन बिष्ट (नाबाद 98) और अशोक मनेरिया (नाबाद 66) की अर्धशतकीय पारियों के बूते राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में सोमवार को दूसरे दिन यहां गोवा के 244 रन के जवाब में तीन विकेट पर 343 रन बना लिये हैं।

पढ़ें:- भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए स्टीव वॉ ने चुनी प्लेइंग इलेवन, फिंच बाहर

राजस्थान की बढत अब 99 रन की हो गयी है और उसके सात विकेट शेष है। ग्रुप तालिका में शीर्ष पर चल रही राजस्थान की टीम के लिए चेतन और लोमरोर ने दूसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। लोमरोर ने इसके बाद रोबिन बिष्ट के साथ 72 रन की साझेदारी निभाई।

स्टंप्स के समय रोबिन के साथ क्रीज पर मनेरिया मौजूद थे और दोनों के बीच अब तक 121 रन की साझेदारी हो गयी है। रोबिन लगतार दूसरा शतक लगाने से मात्र दो रन दूर है। उन्होंने 156 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये। गोवा की तरफ से अमोघ देसाई, कृष्णा दास और अमित वर्मा को एक-एक विकेट मिला।

trending this week