रणजी ट्रॉफी: सिक्किम के खिलाफ पुडुचेरी की जीत में चमके नायर
मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे सिक्किम के बल्लेबाज मिलिंद कुमार 77 रन पर नाबाद रहे।
अभिषेक नायर (76/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पुडुचेरी ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मुकाबले के चौथे और अंतिम दिन सिक्कम को पारी और 159 रन से करारी शिकस्त दी।
पुडुचेरी ने रिकॉर्ड अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत से पुडुचेरी को सात अंक मिले। वहीं सिक्किम की ये मौजूदा सीजन में तीसरी हार है।
फॉलोऑन खेलने पर मजबूर सिक्किम की दूसरी पारी 241 रन पर ऑलआउट हो गई। पुडुचेरी की ओर से नायर के अलावा पंकज सिंह ने 40 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
मिलिंद कुमार 77 रन पर नाबाद रहे। सिक्किम ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत 3 विकेट पर 105 रन से किया। टीम ने तीसरे दिन के नाबाद लौटे बल्लेबाजों को 11 रन के भीतर खो दिया।
पंकज ने कर्मा भुटिया को 10 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। इसके पांच ओवर बाद नायर ने जहान को पांच रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। एक समय सिक्किम ने अपने पांच विकेट 116 रन पर गंवा दिए थे।
सुबह के सेशन में दो विकेट गिरने के बाद मिलिंद को बिपुल शर्मा का साथ मिला। दोनों ने कुल सकोर को 150 रन तक पहुंचाया लेकिन अक्षय जैन ने कुछ देर बाद बिपुल को स्टंप आउट करा दिया। बिपुल 18 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद मिलिंद ने स्कोर का आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया। उन्होंने कुल स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। नायर ने सिक्किम के पुछल्लों बल्लेबाजों को आउट करने में देर नहीं लगाई।
ली यंग लेपचा, दिनेश राय, मंदूप भूटिया ने मिलकर कुल 8 रन ही जोड़ सके। 11 नंबर पर बल्लेबाजी को आए ईश्वर चौधरी ने 20 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए।
इससे पहले पुडुचेरी ने पारस डोगरा रिकॉर्ड डबल सेंचुरी की बदौलत पहली पारी 8 विकेट पर 647 रन पर घोषित की थी। जवाब में सिक्किम की टीम पहली पारी में 247 रन ही बना सकी थी।
संक्षिप्त स्कोर:
पुडुचेरी: पहली पारी 647/8 (घोषित)।
सिक्किम: पहली पारी 247, दूसरी पारी 241 (मिलिंद कुमार 77, अभिषेक नायर 5/76)।
COMMENTS