Advertisement
रणजी ट्रॉफी: उत्तराखंड की लगातार चौथी जीत, अरुणाचल को पारी और 73 रन से हराया
अरुणाचल प्रदेश को पारी की हार से बचने के लिए दूसरी पारी में 365 रन बनाने की जरूरत थी।
मयंक मिश्रा और एम रंगराजन के 4-4 विकेट की मदद से उत्तराखंड ने क्षितिज शर्मा (118) के शतक के बावजूद अरुणाचल प्रदेश को रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के तीसरे दिन पारी और 73 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।
अरुणाचल प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 105 रन बनाए थे जिसके जवाब में उत्तराखंड ने कार्तिक जोशी के नाबाद 208 और कप्तान रजत भाटिया के नाबाद 152 रन की बदौलत चार विकेट पर 470 रन बनाकर अपनी पहली पारी समाप्त घोषित की थी।
अरुणाचल प्रदेश को पारी की हार से बचने के लिए दूसरी पारी में 365 रन बनाने की जरूरत थी लेकिन उसकी टीम खेल के तीसरे दिन 292 रन पर आउट हो गई। क्षितिज के अलावा समर्थ सेठ (60) और टेची दोरिया (60) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े।
उत्तराखंड ने चार में से तीन मैचों में बोनस अंक हासिल किए। उसके अब चार मैचों में 27 अंक हो गए हैं। इससे उत्तराखंड ने प्लेट ग्रुप में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अरुणाचल प्रदेश की यह तीन मैचों में दूसरी हार है और उसके तीन अंक हैं।
(इनपुट-भाषा)
COMMENTS