शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन से पंजाब ने दर्ज की 10 विकेट से जीत
पंजाब की रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन के नाकआउट में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जीवंत है।
लेग स्पिनर मयंक मार्केंडेय की शानदार गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के नाबाद अर्धशतक की मदद से पंजाब ने मंगलवार को केरल को दस विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन के नाकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी है।
मार्केंडेय ने 56 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मनप्रीत सिंह गोनी, बलतेज सिंह और सिद्धार्थ कौल ने दो -दो विकेट लिये, जिससे मोहम्मद अजहरूद्दीन के 112 रन के बावजूद केरल की टीम 223 रन पर सिमट गयी।
पंजाब को इस तरह जीत के लिये 128 रन का लक्ष्य मिला था। शुभमन गिल ने नाबाद 69 रन की पारी खेलकर इसे आसान बना दिया। जीवनजोत सिंह ने भी नाबाद 48 रन बनाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी बनी। वो टीम की जीत सुनिश्चित कर पवेलियन लौटे। इस जीत से पंजाब को बोनस अंक दिलाया।
इस जीत से ग्रुप बी में पंजाब के सात मैचों में 20 अंक हो गये हैं। केरल के भी सात मैचों में 20 अंक हैं। पंजाब ग्रुप चरण के आखिरी मैच में बंगाल से भिड़ेगा जबकि केरल का सामना हिमाचल प्रदेश से होगा।
COMMENTS