Advertisement
रणजी ट्रॉफी, राउंड 2: उत्तराखंड, नागालैंड को मिली बड़ी जीत
रणजी ट्रॉफी 2018-19 में बुधवार को प्लेट ग्रुप में कुल चार मुकाबले खेले गए हैं।
रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन के राउंड-2 के तीसरे दिन प्लेट ग्रुप में कुल चार मुकाबले खेले गए। सिक्किम ने नागालैंड पर नौ विकेट से जीत दर्ज की तो उत्तराखंड ने मणिपुर को आठ विकेट से हराया। पुडुचेरी के पंकज सिंह ने छह विकेट हॉल अपने नाम किया। इसी तरह अलग-अलग मैचों में ईश्वर कुमार, दीपक धपोला और सनी कश्यप ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया।
अरुणाचल प्रदेश बनाम मिजोरम: मैच के तीसरे दिन 251/5 से आगे खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश की पारी 331/10 पर खत्म हुई। नीलम ओबी ने 172 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। मिजोरम के अब्दुल खादिर ने तीन विकेट निकाले। 410 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अंकित राजपूत 124(134) के शतक और तरुवर कोहली की नाबाद 85 रन की पारी की मदद से मिजोरम ने 244/2 बना लिए हैं। उन्हें जीत के लिए 166 रन की दरकार है।
नागालैंड बनाम सिक्किम: सिक्किम ने मैच के तीसरे दिन नागालैंड को नौ विकेट से मात दी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नागालैंड का स्कोर 97/5 था और वो सिक्किम के स्कोर से 98 रन पीछे था। नागालैंड की पारी 273 रन पर समाप्त हुई। जिसके बाद सिक्किम ने महज 81/1 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की हार के बावजूद नागालैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज केबी पवन 134(208) ने शतकीय पारी खेली और गेंदबाज ईश्वर कुमार ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया।
पुडुचेरी बनाम मेघालय: योगेश नागर की नाबाद 270 गेंद पर 141 रन की पारी की मदद से मेघालय ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए। पुडुचेरी को पहली पारी के आधार पर 63 रन की बढ़त मिली। वो अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 95/4 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनकी कुल बढ़त अब 158 रन की हो गई है। पुडुचेरी के पंकज सिंह ने मैच में छह विकेट हॉल अपने नाम किया।
उत्तराखंड बनाम मणिपुर: उत्तराखंड ने मणिपुर पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। मैच के तीसरे दिन मणिपुर 143/1 से आगे खेलते हुए 185 रन पर ऑलआउट हो गया। पहली पारी में पिछड़ने के कारण उत्तराखंड को जीत के लिए महज 99 रन बनाने पड़े। महज 17.5 ओवर बल्लेबाजी कर उत्तराखंड ने मैच में जीत दर्ज कर ली। उत्तराखंड के दीपक धपोला और सनी कश्यप ने पांच-पांच विकेट निकाले।
COMMENTS