krunal-pandya (Getty Images) भारतीय टी20 टीम के सदस्य क्रुणाल पांड्या के प्रथम श्रेणी करियर के पहले शतक की मदद से बड़ौदा ने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में रविवार को छह विकेट पर 289 रन बनाए।
अपना दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने 160 रन बनाकर बड़ौदा को शुरुआती झटकों से उबारा। उन्होंने 219 गेंदों का सामना करके 22 चौके लगाए।
पढ़ें: कप्तान आशुतोष का शतक, बिहार के सात विकेट पर 389 रन
पांड्या ने तब जिम्मेदारी संभाली जबकि बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चार विकेट 54 रन पर गंवा दिए थे। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मितेश पटेल (नाबाद 55) के साथ छठे विकेट के लिए 171 रन की बड़ी साझेदारी की।
पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा ये साल
मितेश अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान 156 गेंदों पर 7 चौके जड़ चुके हैं। यूसुफ पठान 62 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए। यूसुफ ने अपनी इस छोटी पारी के दौरान तीन चौके लगाए।
रेलवे की तरफ से तेज गेंदबाज अमित मिश्रा ने 65 रन देकर चार विकेट लिए।
(इनपुट-एजेंसी)