Advertisement
रणजी ट्रॉफी: अक्षत और हिमालय के अर्धशतक, हैदराबाद के 7 विकेट पर 226 रन
आंध्र प्रदेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
हैदराबाद ने रविवार को आंध्र प्रदेश के खिलाफ ग्रुप बी रणजी ट्रॉफी एलीट मुकाबले के शुरुआती दिन अक्षत रेड्डी (57) और हिमालय अग्रवाल (59) के अर्धशतकों की मदद से 7 विकेट पर 226 रन बना लिए।
आंध्र प्रदेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और उसके लिए केवी शशिकांत ने 49 रन देकर 3 जबकि वाई पृथ्वी राज और पी गिरीनाथ रेड्डी ने दो-दो विकेट हासिल किए।
हैदराबाद ने भले ही पहला विकेट सलामी बल्लेबाज तिलक शर्मा के रूप चौथे ओवर में गंवा दिया हो, लेकिन उसके लिए कप्तान रेड्डी ने 136 गेंद में नौ चौके से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और दूसरे सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 44 रन का योगदान दिया।
तन्मय ने 53 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्का लगाया। तन्मय और तिलक ने पहले विकेट के लिए 12 रन जोड़े।
हिमालय अग्रवाल ने 103 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 59 रन जोड़े जबकि बीपी संदीप ने 33 रन बनाए। स्टंप तक पी एस साईराम 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।
(इनपुट-एजेंसी)
COMMENTS