तरुवर कोहली के बल्ले से आया रणजी ट्रॉफी 2019-20 का पहला तिहरा शतक
मिजोरम के शीर्ष क्रम बल्लेबाज ने नाबाद 307 रन की पारी खेली।
मिजोरम के तरूवर कोहली रणजी ट्रॉफी 2019-20 सीजन में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली की नाबाद 307 रन की पारी से मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में गुरुवार क पहली पारी में 352 रन की बड़ी बढ़त हासिल की।
कोहली ने 408 गेंदो पर 26 चौकों की मदद से नाबाद 307 रन बनाए। जिसके दम पर मिजोरम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 620 रन बनाए।
अपनी पहली पारी में 343 रन बनाने वाले अरुणाचल ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 143 रन बनाए और मिजोरम से 134 रन पीछे थी।
पंजाब के रहने वाले तरुवर सुशील कोहली दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जीत चुकी टीम का हिस्सा थे। कोहली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू पंजाब के लिए किया था और 2012-13 सीजन में झारखंड के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल मैच में तिहरा शतक जड़ा था। हालांकि बाद में वो टीम बदलकर मिजोरम के लिए खेलने लगे।
बता दें कि कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं। तरुवर ने राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमों के लिए आईपीएल खेला है।
COMMENTS