×

रणजी ट्रॉफी 2019-20: सेमीफाइनल में फ्लॉप हुए राहुल-नायर; गजा ने झटके 5विकेट

बंगाल ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाकर कर्नाटक को 122 रन पर आउट कर दिया था।

रणजी ट्रॉफी 2019-20 के सेमीफाइनल मैच में बंगाल के खिलाफ खेलते हुए कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान करुण नायर असफल रहे। राहुल जहां शून्य पर आउट हुए, वहीं कप्तान नायर मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि देवदत्त पादिक्कल नाबाद अर्धशतक बनाकर क्रीज पर टिके हैं। इसके अलावा सौराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में गुजरात के चिंतन गजा ने शानदार पांच विकेट हॉल लिया।

BEN vs KAR

बंगाल के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन शीर्ष क्रम के अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट जल्दी गंवा दिए। बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में 161 रन बनाए लेकिन पहली पारी की बड़ी बढ़त के दम पर उसने कर्नाटक के सामने 352 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।

कर्नाटक ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 98 रन बनाये हैं और वो लक्ष्य से अब भी 254 रन पीछे है। कर्नाटक के लिए अभिमन्यु मिथुन ने 23 रन देकर चार विकेट लिये। के गौतम ने तीन और रोनित मोरे ने दो विकेट हासिल किये। बंगाल ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाकर कर्नाटक को 122 रन पर आउट कर दिया था।

SUR vs GUJ

गजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन के  गुजरात ने रणजी ट्राफी सेमीफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ तीसरे दिन सोमवार को पहली पारी में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। सौराष्ट्र के 304 रन के जवाब में इस पांच दिवसीय मुकाबले में गुजरात ने पहली पारी में 252 रन बनाये। दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 66 रन बना लिये जिससे उनकी कुल बढ़त 118 रन की हो गई है।

क्राइस्टचर्च में बोले कोहली- जब भारत में ये लोग आएंगे तब दिखा दूंगा

सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई, किशन परमार और पहली पारी में शतक लगाने वाले शेल्डन जैक्सन खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। पांच झटके लगने के बाद हालांकि सकारिया (नाबाद 32) और अर्पित वसावड़ा (23) ने छठे विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया।

trending this week