×

Ranji Trophy 2021-22 में चमके U19 विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल; डेब्यू मैच में जड़ा धमाकेदार शतक

भारत के U19 विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल को रविवार को बेंगलुरु में आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा।

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को पांचवां विश्व कप जिताने के बाद आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने वाले कप्तान यश ढूल (Yash Dhull) ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी धमाल मचाया है। गुरुवार को दिल्ली के लिए अपने डेब्यू रणजी मैच में ढूल ने शानदार शतक जड़ा।

कोविड की वजह से स्थगित होने के बाद गुरुवार को फिर से शुरू किए गए रणजी टूर्नामेंट के पहले राउंड में एलीट ग्रुप एच की टीमों दिल्ली और तमिलनाडु के बीच खेले गए मुकाबले में ढूल ने 150 गेंदो पर 18 चौकों में 113 रनों की पारी खेली।

गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम मैच में खेले जा रहे मैच में दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे ढूल ने लगातार विकेट गिरने के बावजूद एक छोर से पारी को संभाले रखा।

ढूल ने निरीश राणा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। जिसकी बदौलत दिल्ली ने चार विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि लंच के बाद ढूल एम मोहम्मद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए।

भारत के U19 विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल को रविवार को बेंगलुरु में आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा था। जिसके बाद ढूल आगामी आईपीएल सीजन में एक और अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ के साथ सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।

trending this week