Advertisement

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सेमीफाइनल की चारों टीमें तय, इनके बीच होगी भिड़ंत

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सेमीफाइनल की चारों टीमें तय, इनके बीच होगी भिड़ंत

सौराष्ट्र ने पंजाब को 71 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया और वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी.

Updated: February 4, 2023 3:39 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सेमीफाइनल लाइन अप तय हो गए हैं. शनिवार को सौराष्ट्र ने पंजाब को 71 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी. बंगाल, मध्य प्रदेश और कर्नाटक की टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली थी.

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के नतीजे: 

बंगाल ने झारखंड को हराया: (पहला क्वार्टर फाइनल)

बंगाल ने झारखंड को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. झारखंड की पहली पारी 173 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में बंगाल ने पहली पारी में 328 रन बनाए. दूसरी पारी में झारखंड की टीम 221 रन ही बना सकी. बंगाल के सामने जीत के लिए 67 रन का लक्ष्य था, बंगाल ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. आकाशदीप (छह विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सौराष्ट्र ने पंजाब को दी मात: (दूसरा  क्वार्टर फाइनल)

सौराष्ट्र ने पंजाब को 71 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. सौराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 303 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 431 रन बनाए. पंजाब को पहली पारी में 129 रन की लीड मिली. दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने 379 रन बनाकर पंजाब के सामने 251 रन का लक्ष्य रखा. पंजाब की टीम 180 रन पर ढेर हो गई. पार्थ भुत (111 रन नाबाद, 51 रन 08 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

कर्नाटक की उत्तराखंड पर बड़ी जीत: (तीसरा क्वार्टर फाइनल)

कर्नाटक ने उत्तराखंड को पारी और 281 रन से हराकर सेमीफाइनल में इंट्री ली. कर्नाटक ने उत्तराखंड को पहली पारी में महज 116 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 606 रन बनाए. 490 रन की बड़ी बढ़त के बाद कर्नाटक ने उत्तराखंड को दूसरी पारी में 209 रन पर समेट दिया. श्रेयस गोपाल (161 रन नाबाद) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को दी मात: (चौथा क्वार्टर फाइनल)

मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. आंध्र प्रदेश ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 228 रन ही बना सकी. पहली पारी में 151 रन से पिछड़ने के बावजूद मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में आंध्र प्रदेश को महज 93 रन पर समेट दिया. जीत के लिए मिले 245 रन के लक्ष्य को मध्य प्रदेश ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. आंध्र प्रदेश के पृथ्वी राज (सात विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल का शेड्यूल:

08 फरवरी-12 फरवरी

पहला सेमीफाइनल- बंगाल vs मध्यप्रदेश

दूसरा सेमीफाइनल- सौराष्ट्र vs कर्नाटक
Advertisement
Advertisement