Advertisement
बिहार क्रिकेट टीम के नाम बड़ी उपलब्धि, पहली बार रणजी प्लेट ग्रुप का फाइनल जीता
प्लेट ग्रुप के फाइनल में बिहार ने मणिपुर को 220 रन के बड़े अंतर से मात दी. बिहार के बल्लेबाज साकिबुल गनी ने इस मैच में दोहरा शतक जड़ा था.
पटना. बिहार क्रिकेट टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के फाइनल में जीत दर्ज की है. बिहार की टीम ने फाइनल मुकाबले में मणिपुर को 220 रन के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत के साथ ही बिहार की टीम ने रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन के मेन राउंड में इंट्री कर ली है. बिहार ने मणिपुर के सामने जीत के लिए 545 रन का लक्ष्य रखा था, मणिपुर की टीम खेल के पांचवें दिन 324 रन पर ढेर हो गई. मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले साकिबुल गनी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
स्कोरकार्ड:
बिहार पहली पारी- 546/1o
साकिबुल गनी- 205 रन, विपिन सौरभ- 155 रन
किशन सिंघा- चार विकेट
मणिपुर पहली पारी- 337/10
प्रफुलोमनि सिंह- 82 रन
नवाज खान- पांच विकेट
बिहार दूसरी पारी- 335/10
सचिन कुमार- 132 रन
किशन सिंघा- सात विकेट
मणिपुर दूसरी पारी- 324/10
लंगलोनयामबा मेइतन केशनगबम- 117 रन
नवाज खान- पांच विकेट
COMMENTS