Advertisement

मौजूदा रणजी सीजन में तिहरा शतक जड़ तरुवर कोहली ने मचाया तहलका, सहवाग के इस विशिष्ट क्लब में हुए शामिल

मौजूदा रणजी सीजन में तिहरा शतक जड़ तरुवर कोहली ने मचाया तहलका, सहवाग के इस विशिष्ट क्लब में हुए शामिल

तरुवर ने 2018/19 रणजी सीजन की 15 पारियों में 63.17 की औसत से कुल 758 रन बनाए

Updated: December 24, 2019 10:43 AM IST | Edited By: India.com Staff

बल्लेबाज तरुवर कोहली भारत के घरेलू क्रिकेट में मिजोरम टीम के एक अहम बल्लेबाज हैं. विराट कोहली की अगुआई में वर्ष 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के हिस्सा रहे तरुवर ने घरेलू क्रिकेट में कई टीमों की ओर से खेला है.

 पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो पंजाब टीम में उन्हें नियमित रूप से जगह बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने 2018/19 सीजन में मिजोरम की ओर से खेलने का फैसला किया. तरुवर मिजोरम की ओर से लगातार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन  करते रहे. जरूरत पड़ने पर उन्होंने गेंद से भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है.

2018/19 रणजी सीजन की 15 पारियों में 63.17 की औसत से 758 रन जुटाए

तरुवर ने 2018/19 रणजी सीजन की 15 पारियों में 63.17 की औसत से कुल 758 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े. पंजाब में जन्मे 31 वर्षीय तरुवर ने रणजी 2019/20 सीजन में धमाकेदार शुरुआत की है. उन्होंने मौजूदा सीजन के दूसरे राउंड में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 307 रन की पारी खेली. तरुवर मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तरुवर ने दूसरी बार तिहरा शतक जड़ा

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तरुवर ने दूसरी बार तिहरा शतक जड़ा है. इससे पहले उन्होंने 2012/13 सीजन में पंजाब की ओर से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ नाबाद 300 रन की पारी खेली थी. 

इसके साथ ही तरुवर कोहली सौराष्ट्र के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और चेतश्वर पुजारा के उस विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2 या इससे अधिक बार तिहरा शतक जड़े हैं. तरुवर ने करियर के 39वें फर्स्ट क्लास मैचों में दूसरी बार तिहरा शतक जमाया है. जडेजा ने भी अपने 39वें फर्स्ट क्लास मैचों में दूसरी बार ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक बार ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले भारतीय :-

खिलाड़ी मैच तिहरा शतक
रविंद्र जडेजा 101 03
चेतेश्वर पुजारा 196 03
तरुवर कोहली 39 02
करुण नायर 75 02
रमन लांबा 121 02
वीरेंद्र सहवाग 194 02
विजय हजारे 238 02
वसीम जाफर 255 02
वीवीएस लक्ष्मण 267 02

तरुवर कोहली रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक से अधिक बार ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. ओवरऑल तरुवर कोहली रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक से अधिक बार ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा ने अपने सभी ट्रिपल सेंचुरी सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में लगाए हैं. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक ट्रिपल सेंचरी जड़ने वाले बल्लेबाज:-

खिलाड़ी मैच तिहरा शतक
रविंद्र जडेजा 44 03
तरुवर कोहली 39 02
वीवीएस लक्ष्मण 53 02
चेतेश्वर पुजारा 64 02
वसीम जाफर 151 02

 इस लिस्ट में जडेजा के बाद वीवीएस लक्ष्मण, वसीम जाफर और चेतेश्वर पुजारा का नाम आता है. तरुवर कोहली की धमाकेदार पारी के  दम पर मिजोरम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 620 रन बनाकर घोषित की. अरुणाचल प्रदेश ने पहली पारी में 343 रन बनाए थे जबकि उसने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 417 रन बनाकर घोषित की. हालांकि ये मैच ड्रॉ रहा.

 

 

 

 

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement