Advertisement
रणवीर सिंह बनेंगे 'कपिल देव'!
डायरेक्टर कबीर खान 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के जीवन पर फिल्म बनाने की कोशिश में है।
बॉलीवुड में क्रिकेटरों की जिंदगी पर फिल्म बनने का चलन सा शुरू हो गया है। मोहम्मद अजहरूद्दीन से शुरु हुआ ये महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर से होकर अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव तक पहुंच चुका है। खबर है कि बजरंगी भाईजान फेम डायरेक्टर कबीर खान जल्द ही विश्व कप विजेता कप्तान की जिंदगी पर फिल्म बनाने वाले हैं। इसके साथ ही ये खबर भी आई है कि फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे। रणवीर इस भूमिका के लिए सही अभिनेता हैं, वह अच्छे अभिनेता होने के साथ साथ क्रिकेट प्रशंसक भी हैं।
इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रणवीर वीरेंदर सहवाग, सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के साथ कमेंट्री करते नजर आए थे। इस दौरान सहवाग और रणवीर ने खूब हंसी मजाक भी किया था। कबीर खान की ये फिल्म मुख्यत 1983 विश्व कप पर केंद्रित रहेगी। लार्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार भारत को विश्व कप जिताया था। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट के एक नया दौर शुरू हुआ था जिसमें टीम इंडिया एक बड़ी टीम बनकर उभरी थी। [ये भी पढ़ें: जानें कपिल देव से जुड़ी 10 खास बातें]
रणवीर के लिए कपिल देव की भूमिका निभाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वह इस पर खरे उतरेंगे। रणवीर ने इससे पहले किसी भी बायोपिक फिल्म में काम नहीं किया है। यह पहला मौका होगा जब वह किसी और के जीवन को बड़े पर्द पर उतारेंगे।
COMMENTS