Advertisement
1983 वर्ल्ड कप जीत पर बनेगी फिल्म, रणवीर सिंह निभाएंगे कपिल देव की भूमिका
रणवीर सिंह डाल पाएंगे कपिल देव के रोल में जान?
[caption id="attachment_645868" align="alignnone" width="628"]
कपिल देव और रणवीर सिंह © Getty Images[/caption]

जाने-माने फिल्म निर्देशक कबीर खान अब अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं, जिसके बारे में उनका कहना है कि ये उनके करियर की बेहतरीन कहानियों में से एक है। कबीर 1983 में पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम पर फिल्म बनाने जा रहे हैं और उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट का काम पूरा कर लिया है। एक बयान में कबीर ने कहा, "1983 में एक बच्चे के रूप में जब मैंने भारत को यह विश्व कप जीतते हुए देखा, तब मुझे इसका अहसास नहीं था कि यह जीत भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल देगी। एक निर्देशक के रूप में मैंने अब तक जितनी भी बेहतरीन कहानियों पर काम किया है, यह उनमें से एक है।"
इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका के लिए कबीर ने रणवीर सिंह का चयन किया है। इस बारे में बताते हुए कबीर ने कहा, "ये खुशी की बात है कि रणवीर इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाएंगे। जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को आखिरी रूप देना शुरू किया था, तब से ही मेरे मन में इस किरदार के लिए रणवीर का ही नाम था।" कबीर खान की ये फिल्म भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हुए सबसे महत्वपूर्ण घटना पर रोशनी डालेगी। इस फिल्म के बाकी किरदारों को निभाने के लिए कलाकारों की खोज जारी है। फिल्म की शुरुआत से पहले एक बड़ा समारोह भी होगा जिसमें 1983 विश्व कप की टीम के खिलाड़ी मौजूद होंगे। इस समारोह में रणवीर सिंह सभी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। रणवीर सिंह कपिल देव से बुधवार को मुलाकात करने वाले हैं। ये भी पढ़ें: अब हर हाल में होगा ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ!
टीम इंडिया ने साल 1983 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को 181 रनों से हराते हुए इतिहास रच दिया था। कपिल देव की जिंदगी 1983 के वर्ल्ड कप और उसके बाद भारतीय टीम के कुछ समय तक कोच रहते हुए खासी दिलचस्प रही है जाहिर है कि इस फिल्म में वे बहुत सारी चीजें देखने को मिलेंगी जिसका जिक्र आजतक खुले तौर पर नहीं हुआ। कपिल देव ने टीम इंडिया के लिए साल 1978 से 1994 तक क्रिकेट खेला।
COMMENTS