×

मजांसी सुपर लीग में खेलने को लेकर उत्‍साहित हैं युवा स्पिनर राशिद खान

मजांसी सुपर लीग की शुरुआत 16 नवंबर से होगी।

rashid-khan © AFP

अफगानिस्‍तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान दक्षिण अफ्रीका में होने वाले मजांसी सुपर लीग टी-20 टूर्नामेंट के पहले एडिशन में खेलने को लेकर काफी उत्‍साहित हैं।

इस लीग की शुरुआत 16 नवंबर से होगी। राशिद इस लीग में डरहम हीट की ओर से खेलेंगे। इससे पहले राशिद भारत में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), ऑस्‍ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) और विंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अपना जलवा बिखेर चुके हैं।

राशिद ने कहा, ‘ मैं मजांसी सुपर लीग के पहले एडिशन में खेलने को लेकर काफी उत्‍साहित हूं। इससे पहले मैं दक्षिण अफ्रीका में नहीं खेला हूं। मैंने केवल इसके बारे में सुना है कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के प्रति जुनूनी होते हैं। मैं नए देश में नया अनुभव और वहां की संस्‍कृति के बारे में जानने को काफी उत्‍सुक हूं।’

राशिद ने पिछले साल बीबीएल में खेला था जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्‍होंने एडिलेड स्‍ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए 18 विकेट अपने नाम किए थे।

बकौल राशिद, ‘ मेरे लिए वो एक नया वातावरण होगा। मुझे लगता है कि जो मेरा अनुभव है वो वहां के कंडीशंस और हालात से सामंजस्‍य बिठाने में मदद करेगा।’

अफगानिस्‍तान के इस बेहद प्रतिभावान गेंदबाज ने अब तक 88 मैचों में कुल 184 विकेट अपने नाम किए हैं। आईसीसी की टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में राशिद इस समय शीर्ष पर विराजमान हैं।

छह टीमें लेंगी हिस्‍सा

मज़ांसी सुपर लीग की छह टीमों के नाम डरबन हीट, जोज़ी स्टार्स, पार्ल रॉक्स, केपटाउन ब्लिट्ज, श्वाने स्पार्टा, नेल्सन मंडेला बे जायन्ट्स हैं। घरेलू मार्की खिलाड़ियों के साथ साथ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की इस लीग में राशिद खान, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, जेसन रॉय, डेविड मलान और इयोन मॉर्गन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के तौर पर हिस्सा लेंगे।

trending this week