×

राशिद खान की फिरकी में फंसा जिम्बाब्वे; तीसरे वनडे में 6 विकेट से जीता अफगानिस्तान

पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से आगे है अफगानिस्तान।

राशिद खान © AFP

युवा स्पिनर राशिद खान के शानदार पांच विकेट हॉल की बदौलत अफगानिस्तान ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट हो गई। राशिद खान के अलावा मुजीब उर रहमान ने भी शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके। अफगानिस्तान ने 155 के छोटे लक्ष्य को 27.3 ओवर में केवल चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-5th-odi-rohit-sharma-score-century-lungisani-ngidi-restricts-visitors-at-2747-685916″][/link-to-post]

राशिद खान ने इस मैच में अपने वनडे करियर का तीसरा पांच विकेट हॉल दर्ज किया। वनडे क्रिकेट में उनके नाम पांच, छह और सात विकेट हॉल भी है। राशिद के सामने मिचेल स्टार्क के सबसे तेज 100 वनडे विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टार्क ने 52 वनडे में 100 विकेट पूरे किए हैं। राशिद अब तक 35 मैचों में 81 विकेट ले चुके हैं और जिस हिसाब का उनका प्रदर्शन है, इस बात में कोई शक नहीं है कि वो अगले 17 मैचों के अंदर 19 विकेट ले लेंगे।

राशिद ने 24 रन देकर पांच विकेट लिए तो वहीं रहमान ने 45 रन देकर तीन बल्लेबाजों को चलता किया। अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह (56) और नासिर जमाल (51) ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के स्पिनरों के आगे घुटने टेक दिये। सिर्फ क्रेग इरविन (39) और सिकंदर रजा (39) ही कुछ टिककर खेल सके। चौथे विकेट के लिए दोनों की 74 रन की साझेदारी टूटते ही पारी लड़खड़ा गयी।

trending this week