राशिद खान © Getty Imagesअफगानिस्तान लेग स्पिनर राशिद खान इस साल के पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैचों के लिए एक बार फिर लाहौर कलंदर्स से जुड़ेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोविड की वजह से स्थगित किए गए पीएसएल के छठें सीजन के बाकी मैच जून के पहले हफ्ते में यूएई में आयोजित करने की योजना बना रहा है।
दरअसल आशंका थी की राशिद टी20 ब्लास्ट में ससेक्स टीम के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं की वजह से पीएसएल के बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। लेकिन ईसएसपीएन क्रिकइंफो में छपी खबर के मुताबिक राशिद ने पीएसएल में हिस्सा लेने की पुष्टि की है।
खान ने एक प्रेस रिलीज ने कहा, “मैं पीएसएल और लाहौर कलंदर्स के साथ वापस जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। मैंने उनके साथ कुछ अच्छे मैच खेल थे और टीम ने अच्छी शुरुआत की थी, मुझे उम्मीद है कि उन्हें गति जारी रखने में मदद मिलेगी।”
यूएई में रह रहे खान ने माना की कोविड से बताव के लिए हवाई यात्रा पर लागू किए गए नियमों से उनका यूके जाना प्रभावित होगा। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो ससेक्स के लिए टी20 ब्लास्ट खेलने के लिए उत्साहित हैं।
यूएई में सितंबर-अक्टूबर में फिर से शुरू हो सकता है इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन
राशिद ने कहा, “मैं वास्तव में पीएसएल के खत्म होने के बाद ससेक्स में अपने साथियों के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं। हालांकि मेरे वहां पहुंचने में देरी के लिए यात्रा प्रतिबंध एक बड़ा कारक रहा है, ये किस्मत की बात है कि मैं जून में होव जाने से पहले कुछ प्रतिद्वंद्वी क्रिकेट खेलने में सक्षम हूं।”
ससेक्स क्लब की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक राशिद पीएसएल के खत्म होने के बाद सीधा यूके के लिए रवाना होंगे।
कलंदर्स ने शुरुआथ में खान की जगह बांग्लादेश के शाकिब अल-हसन को बतौर विकल्प साइन किया था। लेकिन शाकिब ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।