आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस सीजन में टीम ने चार मैच में तीन में जीत दर्ज की है. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ की टीम टॉप पर बनी हुई है. सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को उसके घर में हराया. आरसीबी के खिलाफ मिली इस जीत के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ी रवि विश्वोई, सहायक कोच विजय दाहिया सहित टीम के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ अयोध्या राम मंदिर पहुंचे. खिलाड़ियों के राम मंदिर पहुंचने की तस्वीर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टार स्पिनर रवि विश्नोई और विजय हादिया सुरक्षाकर्मियों के साथ नजर आ रहे हैं. यह सभी हेलमेट के साथ नजर आ रहे हैं. अयोध्या में अभी राम मंदिर का कार्य निर्माणाधीन है और सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट लगाकर परिसर के अंदर खिलाड़ियों को ले जाया गया.
वहीं इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. कुछ यूजर्स का कहना है कि अब अगले मैच में रवि विश्नोई की हैट्रिक तय है. वहीं कुछ यूजर्स केएल राहुल और बाकी अन्य खिलाड़ियों के नहीं आने को लेकर सवाल भी पूछ रहे हैं.
यहां देखें लोगों की प्रतिक्रिया: