Advertisement

उमरान मलिक पर रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ को दी सलाह

रवि शास्त्री ने उमरान मलिक को लेकर राहुल द्रविड़ और टीम प्रबंधन को बड़ी सलाह दी है.

उमरान मलिक पर रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ को दी सलाह
Updated: March 22, 2023 3:10 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. और चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी. भारतीय टीम को विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम सिर्फ 117 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया.

ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि इस मैच में भारतीय टीम उमरान मलिक को मौका दे सकती है लेकिन रोहित शर्मा ने बिना किसी बदलाव के साथ उतरने का फैसला किया. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ही टीम के साथ रहे. हार्दिक पंड्या टीम के तीसरे तेज गेंदबाज रहे. इस सप्ताह की शुरुआत में टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय लाइन अप में उमरान मलिक की जगह को लेकर सवाल किए. इसके साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ को सलाह दी है कि आखिर उमरान मलिक को कैसे मैनेज करना है.

उमरान ने आईपीएल 2022 में अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने कुल 22 विकेट लिए और इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली. शास्त्री ने कहा, 'मैं उन्हें सेटअप का हिस्सा बनाना चाहूंगा. आपको यह भी देखना होगा कि वह कैसे खुद को ढाल रहे हैं. टीम प्रबंधन देख रहा होगा. सभी फॉर्मेट में इस युवा खिलाड़ी को मौका देने का यह सही समय है. इसका सही उदाहरण मोहम्मद सिराज है. उनके साथ भी ऐसा ही था. उन्हें मौका मिला और अब वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.'

शास्त्री ने आगे कहा, 'आपको उन्हें बचाकर रखना होगा. आपको शमी को बचाकर रखना होगा. अगर तीनों फॉर्मेट ये खेलेंगे, तो गड़बड़ होगी. इन फॉर्मेट में जहां शमी और सिराज न खेलें वहां उमरान को मौका दें. हर किसी को तैयार रहना चाहिए. आपको हर किसी को तैयार रखना चाहिए. आप हर किसी को तैयार रख रहे हैं. बुमराह अब चोटिल हैं. आपको रिप्लेसमेंट मिल चुका है. यहबहुत जरूरी है. वह हमेशा रणनीति का हिस्सा रहेंगे.'

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement