
कोरोना महामारी के बीच आईपीएल 2020 (IPL 2020) की शुरुआत होने जा रही है. यूएई में आयाेजित होने वाले टी20 क्रिकेट के इस महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी हो चली हैं. 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आईपीएल 2020 का आयेाजन होना है. इसी बीच रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने विरोधी टीम से निपटने के लिए एक नया हथियार ढूंढ़ लिया है.
अश्विन स्पिन के एक नए वैरिएशन के साथ एक बार फिर मैदान में आए हैं. इस नई ऑफ स्पिन का तोड़ निकाल पाना इतना आसान नहीं होगा क्ययोंकि कोरोना महामारी के बीच घर पर रहते हुए अश्विन ने इसपर काफी होमवर्क किया है.
अश्विन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हेंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी टर्न से विरोधी टीम को गच्चा देते हुए नजर आ रहे हैं. बल्लेबाज स्पिन को समझने से पूरी तरह से बीट हो गया. अश्विन आगामी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए इस खतरनाक ऑफ स्पिन का इ्रस्तेमाल विरोधी टीम पर करने जा रहे हैं.
रविचंद्रन अश्विन बीते सीजन तक किंग्स इलेवन पंजान के कप्तान थे. हालांकि खराब प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाइजी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने मौके का फायदा उठाते हुए अश्विन को अपन टीम में जगह दी.