आईपीएल 2023 में रविवार को दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य रखा था, राजस्थान ने शिमरन हेटमायर की पारी से आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.
इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने तीन गेंद में 10 रन की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने क्रीज पर उतरते ही मोहम्मद शमी के ओवर में अपनी पहली गेंद पर चौका लगाया, वहीं दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. हालांकि तीसरी गेंद पर वह आउट हो गए. वहीं इस मैच से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन के आउट होने के बाद उनकी बेटी फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं.
रविचंद्रन अश्विन की पत्नी पृथी नारायणन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है, जिसमें घर में टीवी पर मैच रही उनकी बेटी फूट-फूट रो रही है. हालांकि जब अश्विन बल्लेबाजी करने आए थे और चौका और छक्का लगाया था, तो वह काफी भी खुश नजर आ रही थी, मगर जैसे ही अश्विन आउट हुए, वह फूट-फूटकर रोने लगी. हालांकि इस दौरान पृथी नारायणन बेटी को समझाने की कोशिश कर रही हैं.
यहां देखें वीडियो:
क्या रहा मैच का हाल ?
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए थे. डेविड मिलर ने 30 गेंद में 46 रन, शुभमन गिल ने 34 गेंद में 45 रन और अभिनव मनोहर ने 13 गेंद में 27 रन की पारी खेली थी. संदीप शर्मा ने दो विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 37 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने यशस्वी जायसवाल (01 रन) और जोस बटलर (00 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. देवदत्त पडिडकल ने 26 रन बनाए, वहीं रियान पराग ने पांच रन की पारी खेली. 12 ओवर में राजस्थान की टीम का स्कोर चार विकेट पर 66 रन पर था, उसके बाद संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 59 रन की साझेदारी हुई.
संजू सैमसन 32 गेंद में 60 रन (तीन चौका, छह छक्का) की पारी खेलकर आउट हुए. संजू सैमसन के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल ने 10 गेंद में 18 रन और रविचंद्रन अश्विन ने तीन गेंद में 10 रन बनाकर लक्ष्य को नजदीक पहुंचाया. शिमरन हेटमायर ने छक्का लगाकर 19.2 ओवर में मैच को फिनिश कर दिया. शिमरन हेटमायर 26 गेंद में 56 रन (दो चौका, पांच छक्का) रन बनाकर नाबाद रहे.