भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मांकड़िंग के जरिए लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात अगले 21 दिनों तक देश में लॉकडाउन करने का निर्देश दिया है।
अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के दौरान हुए मांकड़िंग के किस्से को याद कर लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, “हाहाहा, किसी ने मुझे ये भेजा और मुझे बताया कि इस रन आउट को ठीक 1 साल हो गया है। चूंकि देश लॉकडाउन में है, तो ये लोगों के लिए अच्छा उदाहरण है। भटकना नहीं है, अंदर रहो, सुरक्षित रहो!”
आज से ठीक एक साल पहले, 25 मार्च 2019 को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच के दौरान अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाज जॉस बटलर को मांकड़ आउट किया था।
अश्विन की इस हरकत पर क्रिकेट जगत दो गुटों में बंट गया। कुछ लोग मांकड़िंग को नियमों के अंतर्गत मान रहे थे तो कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया।
मांकड़िंग सही है या गलत इस पर चर्चा करने के बजाय फिलहाल सभी को इसे एक उदाहरण की तरह देखकर अपने घर की क्रीज पार नहीं करनी चाहिए।