रविचंद्रन अश्विन © AFP
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन जैसे ही मोईन अली को नायर के हाथों झिलवाते हुए अपनी दूसरी सफलता अर्जित की। वैसे ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने विकटों की संख्या 237 कर ली और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया। गौरतलब है कि श्रीनाथ ने भारत के लिए साल 1991 से 2002 तक खेलते हुए कुल 67 मैचों में 236 विकेट लिए थे। वहीं अश्विन के अपने 43वें मैच में अब तक कुल 239 विकेट हो चुके हैं। अश्विन अब भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वह छठवें नंबर पर मौजूद बीएस चंद्रशेखर(242) से चंद विकटों की दूरी पर हैं। अगर इस टेस्ट में वह ऐसा ही धमाल मचाते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह जल्द ही उन्हें भी पीछे छोड़ देंगे। भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, पहला दिन, लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें…
भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में कुल 619 विकेट लिए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं जिनके नाम 131 टेस्ट में 434 विकेट दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं जिनके नाम 103 टेस्ट में 417 विकेट हैं। वहीं चौथे नंबर पर जहीर खान हैं जिनके नाम 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट दर्ज हैं। पांचवें नंबर पर बिशन सिंह बेदी हैं। बेदी के नाम 67 टेस्ट में 266 विकेट दर्ज हैं। इस सीजन में टीम इंडिया को अभी भी कई टेस्ट मैच खेलने हैं ऐसे में बेदी के रिकॉर्ड को अगर अगले 3 से 4 महीने में अश्विन तोड़ डालें तो इसमें कोई दो राय नहीं है। अश्विन इस सीरीज में अब तक 19 विकेट चटका चुके हैं और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के आदिल राशिद हैं।