Ravichandran Ashwin © Getty Images (file image)टीम इंडिया के सीनियर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर वॉरसेस्टरशायर टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं। अश्विन काउंटी चैंपियनशिप के फाइनल मैचों के लिए वॉरसेस्टरशायर के साथ करार किया है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले, विराट कोहली टेस्ट सीरीज में करेंगे धमाल
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अश्विन को वॉरसेस्टरशायर के साथ एसेक्स और यॉर्कशायर के खिलाफ मैच खेलने की इजाजत दे दी है। क्लब की आधिकारिक वेबसाइट में भी इस खबर की पुष्टि की है। वॉरसेस्टरशायर के कोच केविन शार्व ने आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए बयान में कहा, “अश्विन एक विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और उन्हें वॉरसेस्टरशायर के साथ खेलना पसंद है। उनके वापस आने को लेकर बातें हो रही हैं और मुझे यकीन है कि ये हमारे लिए बड़ा फायदेमंद होगा।”
केविन ने आगे कहा, “पिछली गर्मियों में हमें प्रमोशन हासिल करने में उन्होंने हमारी बड़ी मदद की थी और वो एक उच्च श्रेणी के व्यक्ति हैं।” फिलहाल अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने यूके के लिए रवाना हुए हैं। जहां भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। अश्विन का नाम पहले तीन मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में है। सीरीज का पहला मैच एक अगस्त को बर्मिंघम में खेला जाएगा।