रविंद्र जडेजा (Twitter)भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया और कहा कि ये सम्मान उन्हें क्रिकेट के मैदान पर देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिये प्रेरित करेगा।
जडेजा उन 19 खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें इस साल अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया। उनके साथ भारतीय महिला टीम की गेंदबाज पूनम यादव को गुरूवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से पुरस्कार मिला। हालांकि जडेजा इस मौके पर उपस्थित नहीं हो सके क्योंकि वो भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं।
जडेजा ने बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो संदेश में कहा, ‘‘पहले तो मैं भारत सरकार का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। मैं अन्य विजेताओं को भी बधाई देना चाहूंगा। उन्होंने अपने अपने खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है।’’
द. अफीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब भी भारत के लिए खेलता हूं, मेरा प्रयास हमेशा भारतीय टीम और अपने देश की प्रतिष्ठा में इजाफ करने का होगा। मैं हमेशा टीम के लिए मैच जीतने और देश को गौरवान्वित करने की कोशिश करूंगा।’’