Advertisement
IND vs AUS: जडेजा ने रचा इतिहास, कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले बने महज दूसरे भारतीय
भारत के 109 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया।
भारत बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन बुधवार को स्पिनिंग पिच पर मात्र 109 रन पर ढेर हो गया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे अधिक 22 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुनमेन ने 16 रन पर पांच विकेट और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 35 रन पर तीन विकेट झटके।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पिच से मिल रही जबरदस्त टर्न और असमतल उछाल ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और वे अपने विकेट गंवाते चले गए। नागपुर और दिल्ली में भारतीय स्पिनरों ने जो ऑस्ट्रेलिया के साथ किया था, कंगारू स्पिनरों ने तीसरे टेस्ट में भारत के साथ कर दिया।
पुणे टेस्ट में भारत ने दो पारियों में 107 और 105 बनाए थे, और यह उसके बाद घर पर भारत का न्यूनतम स्कोर है। यही नहीं, भारतीय टीम का घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये चौथा न्यूनतम स्कोर है।
भारत में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का न्यूनतम स्कोर:
- 2004 में मुंबई में 104
- 2017 में पुणे में 105
- 2017 में पुणे में 107
- 2023 में इंदौर में 109
Decision Overturned!
A successful DRS for #TeamIndia as @imjadeja gets the first wicket of the innings! Relive the dismissal here ?️ Live - https://t.co/t0IGbs1SIL #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/zwU5HeijXR — BCCI (@BCCI) March 1, 2023
जडेजा के नाम टेस्ट में 2619, वनडे में 2447 और T20I में 457 रन हैं। वहीं, विकटों की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट में 260, वनडे में 189 और T20I में 51 विकेट झटके हैं।
(With IANS inputs)
COMMENTS