Advertisement

IND vs AUS: रविंद्र जडेजा की फिरकी नहीं समझ पाए स्टीव स्मिथ, देखते ही रह गए और गेंद निकल गई

IND vs AUS: रविंद्र जडेजा की फिरकी नहीं समझ पाए स्टीव स्मिथ, देखते ही रह गए और गेंद निकल गई

रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को चकमा दे दिया. स्मिथ को गेंद समझ नहीं आई और वह विकेटों से जा टकराई.

Updated: February 9, 2023 3:21 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra
नागपुर: रविंद्र जडेजा करीब छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे लेकिन न तो उनकी धार कम हुई और न ही उसकी काट. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जड़ेजा ने अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलियाई मिडल-ऑर्डर को बुरी तरह परेशान किया.

भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में दो विकेट लिए. लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने भारतीय बोलर्स पर हावी होना शुरू किया. जडेजा ने 36वें ओवर में 5वीं गेंद पर लाबुशेन को स्टंप करवाया. इसके अगली गेंद पर मैट रेनशॉ को पगबाधा किया.

इसके बाद रविंद्र जडेजा ने भारत को बहुत बड़ी कामयाबी दिलाई. और वह थे स्टीव स्मिथ. जडेजा ने दिखाया कि टेस्ट क्रिकेट में वैरिएशन की अहमियत कितनी होती है. इस गेंद से पहले तीनों गेंदों ने एक ही जगह टप्पा खाया. पहली गेंद पर स्मिथ ने आगे आकर डिफेंस किया. अगली गेंद पर टर्न मिला और इसी से स्मिथ के दिमाग में थोड़ा डाउट आए. इस बार स्मिथ ने गेंद को टर्न के लिए खेला लेकिन जडेजा यहां कमाल कर गए. गेंद सीधा निकली और बल्लेबाज के बैट व पैड के बीच से निकली और स्टंप से जा टकराई. 107 गेंद पर 37 रन बनाकर स्मिथ पविलियन लौटे.

स्मिथ को बोल्ड होने के बाद यकीन ही नहीं हुआ. वह आगे आए थे और उनके हिसाब से वह गेंद की लाइन और लेंथ को कवर कर गए थे लेकिन ऐसा नहीं था. काफी देर तक स्मिथ यही देखते रहे कि आखिर गेंद निकली कहां से है.
Advertisement
Advertisement