×

वीडियो: जड़ेजा ने पहले पंत को आउट किया फिर लगाया गले, मैदान पर 'विरोधी' दोस्त ऐसे मिले

पंत ने प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए। पंत की पारी का अंत रविंद्र जडेजा ने किया।

pant-jadeja

लीस्टर: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में ऋषभ पंत का बल्ला बिलकुल शांत रहा। उन्हें कप्तानी मिली लेकिन बल्लेबाजी पर सवाल उठते रहे। लेकिन इंग्लैंड पहुंचने के बाद वॉर्म-अप मैच में पंत ने फिर हाथ खोले। उन्होंने सिर्फ 87 गेंद पर 76 रन बनाए। वॉर्म-अप मैच के दूसरे दिन पंत की इस पारी ने उनकी टीम लीस्टरशर को जरूरी रफ्तार दी।

भारतीय टीम को एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ बीते साल बीच में छूटी सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेलना है। इस सीरीज से पहले एकमात्र प्रैक्टिस मैच में भारत काउंटी टीम लीस्टरशर के खिलाफ खेल रही है।

सभी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए भारतीय खिलाड़ी- पंत, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और चेतेश्वर पुजारा- लीस्टरशर की ओर से खेल रहे हैं।

पंत ने इस प्रैक्टिस मैच में अपने ही दोस्तों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले संभलकर खेलना शुरू किया और 44 के स्कोर पर काफी देर रुके रहे। इसके बाद उन्होंने हाथ खोलने शुरू कर दिए।

पंत ने उमेश यादव की गेंद पर कमाल का छक्का लगाया और उसके बाद मोहम्मद सिराज पर भी आक्रामक बल्लेबाजी की। पंत ने रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी पर हाथ खोलने चाहे। उन्होंने पहले जडेजा की गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हो गए। आउट होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों, जिसमें रविंद्र जड़ेजा भी शामिल थे, ने पंत को गले लगा लिया। पंत के अलावा ऋषि पटेल और रोमन वाकर के 34-34 रन के बूते लेस्टरशर ने अपनी पहली पारी में केवल 57 ओवर में 244 रन बनाए।

trending this week