Advertisement

जडेजा ने एक साथ से पकड़ा वेगनर का शानदार कैच, बोले- उम्‍मीद नहीं थी कि गेंद...

भारत ने 90 रन बनाते-बनाते अपने छह विकेट गंवा दिए हैं.

जडेजा ने एक साथ से पकड़ा वेगनर का शानदार कैच, बोले- उम्‍मीद नहीं थी कि गेंद...
Updated: March 1, 2020 1:21 PM IST | Edited By: India.com Staff

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने क्राइस्‍टचर्च टेस्‍ट के दूसरे दिन हवाई छलांग लगाकर नील वेगनर का एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर उन्‍हें चलता किया. जडेजा का यह कैच इतना बेमिसाल था कि बल्‍लेबाज को भी यह समझने में कुछ वक्‍त लगा कि वो आउट हो चुका है. दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने के बाद जडेजा ने इस कैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

जडेजा ने कहा कि उन्‍होंने उम्मीद ही नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से उनकी ओर आएगी. जडेजा के इस कैच से भारत को नौवे विकेट के लिए वेगनर और काइल जेमीसन (49) के बीच बनी 51 रन की साझेदारी को तोड़ने में मदद मिली. जडेजा ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की ओर रन बनाएगा, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी.’’

‘‘हवा के साथ यह इतनी तेजी से आई और मेरे हाथों में आ गई. जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया कि मैंने कैच पकड़ लिया है. एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की. हम अच्छी बल्लेबाजी और उन्हें दोबारा आउट करने की कोशिश करेंगे.’’

भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर सात रन की बढ़त जरूर मिली, लेकिन इसके बावजूद दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी के दौरान भी भारत की स्थिति खराब ही रही. भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement