VIDEO: Ravindra Jadeja की गाड़ी के सामने आया टाइगर, जड्डू बोले- पूछने आया मेरा हालचाल
हाल ही रविंद्र जडेजा जंगल सफारी पर निकले तो उनका सामना टाइगर से हो गया. जड्डू ने लिखा कि वह उन्हें जल्दी स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं देने आया था.
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों टीम इंडिया से दूर आराम पर हैं. जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. तब से वह आराम पर हैं. हाल ही में वह जंगल सफारी पर निकले तो उनका सामना टाइगर से हो गया. यह टाइगर जंगल सफारी के लिए बने रास्ते पर आ गया था, जिससे सफारी का लुत्फ लेने आए लोगों को दिन बन गया.जडेजा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'वह बस मुझे तेजी से उबरने की शुभकामनाएं देने के लिए आया था.' जडेजा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम और टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में टाइगर रोड के पास तक आता है और फिर यूटर्न लेकर वह वापस जंगल के भीतर मुड़ जाता है.
इस वीडियो में तीन जीप दिखाई दे रही हैं, जबकि एक अन्य जीप से यह वीडियो फिल्माया गया है. हालांकि जड्डू ने यह जानकारी नहीं दी है कि आखिर वह देश के किस जंगल में सफारी का लुत्फ लेने गए थे.https://twitter.com/imjadeja/status/1373168919742144513?s=20बता दें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जडेजा बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. तब तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की एक उछाल लेती गेंद उनके अंगूठे पर जा लगी थी, जो डिस्लोकेट हो गया. इसके बाद से जड्डू क्रिकेट से दूर रिकवरी कर रहे हैं.पहले उनके इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में और फिर 23 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज में वापसी की उम्मीद थी. लेकिन वह अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. इसके चलते इस स्टार खिलाड़ी को टी20 के बाद वनडे टीम में भी नहीं चुना गया है. अब वह आईपीएल से ही क्रिकेट मैदान पर अपनी वापसी करेंगे. जडेजा आईपीएल में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का हिस्सा हैं.View this post on Instagram
Also Read
- चोट के बाद रवींद्र जडेजा की धमाकेदार वापसी, तमिलनाडु के खिलाफ गेंद से किया कमाल
- रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होंगे बाहर, इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह
- बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, जडेजा के साथ ये तेज गेंदबाज भी बाहर
- बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, जडेजा वनडे सीरीज से बाहर
- क्रिकेटर रविंद्र जडेजा लोगों से मांग रहे हैं समर्थन, पत्नी को गुजरात चुनाव में मिला है टिकट
COMMENTS