Advertisement
IND vs AUS: टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे रविंद्र जडेजा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले राहत की खबर
रविंद्र जडेजा का भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. हाल ही में रणजी ट्रोफी मुकाबले में सात विकेट लेकर उन्होंने अपनी मैच फिटनेस हासिल करने के संकेत दिए हैं.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. चोटी के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का इस सप्ताह भारतीय टीम के साथ नागपुर में जुड़ना तय है. रणजी ट्रोफी में शानदार प्रदर्शन कर जडेजा ने अपनी मैच फिटनेस साबित करने का संकेत दे दिया है. हालांकि श्रेयस अय्यर को अभी तक नैशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की ओर से फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला है. वह कमर में तकलीफ के चलते वहां रीहैब कर रहे हैं.
जडेजा सौराष्ट्र के लिए उसके आखिरी ग्रुप मैच में तमिलनाडु के खिलाफ खेले थे. बीते सप्ताह हुए इस मैच में उन्होंने 41.1 ओवर गेंदबाजी की थी. दूसरी पारी में सात विकेट लेकर जडेजा ने रंग में आने के संकेत भी दिए थे. बीते साल सितंबर से उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला था और इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. इस प्रदर्शन ने जरूर जडेजा को थोड़ा राहत दी होगी. जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में फिटनेस हासिल कर पाने की शर्त पर ही शामिल किया गया था.
जडेजा की फिटनेस पर करीबी नजर रखने के लिए बीसीसीआई के फिजियो ने उनके साथ सफर किया. जडेजा अब फिटनेस टेस्ट के आखिरी राउंड के लिए दोबारा एनसीए पहुंच चुके हैं. बाएं हाथ के इस स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंगम में खेला था. बीते साल अगस्त में एशिया कप के दौरान उन्होंने घुटने में दर्द की शिकायत की थी. यह दर्द उन्हें काफी समय से तकलीफ दे रहा था.
घुटने की सर्जरी के चलते वह टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उनका नाम शामिल किया गया था लेकिन फिट नहीं होने के चलते वह आखिरकार बाहर हो गए थे.
COMMENTS