×

रविंद्र जडेजा ने WTC फाइनल में रचा इतिहास, य़ह कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

रविंद्र जडेजा ने WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल किया, इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja (Photo-ICC)

भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इतिहास रच दिया है. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को चलता किया, इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके विकेटों की संख्या 267 हो गई है. जडेजा अब बाएं हाथ के स्पिनर के रुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने बिशन सिंह बेदी (266 विकेट) को पीछे छोड़ दिया.

रविंद्र जडेजा ने खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में दो विकेट लिए. स्टीव स्मिथ का विकेट लेते ही उन्होंने बिशन सिंह बेदी की बराबरी की और हेड के विकेट के साथ वह बिशन सिंह बेदी से आगे निकल गए.

बिशन सिंह बेदी के नाम 67 मैचों में 266 विकेट थे, वहीं, रवींद्र जडेजा के नाम अब 65 मैचों में 267 विकेट हो गए हैं. ओवरऑल बाएं हाथ के स्पिनर के रुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम है. जडेजा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर: 

433 विकेट- रंगना हेराथ
362 विकेट- डेनियल विटोरी
297 विकेट- डेरेक अंडरवुड
267 विकेट- रविंद्र जडेजा
266 विकेट- बिशन सिंह बेदी

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में बल्ले से कमाल दिखाया था और 48 रन की पारी खेली थी, वहीं पहली पारी में उन्होंने एक विकेट भी लिए थे.

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक से 469 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त मिली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 123 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रन की हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस लिया है. टीम इंडिया को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो उसे जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को आउट करना होगा.

trending this week