×

मैच के बाद जडेजा ने जीता दिल, युवा ऑलराउंडर को गिफ्ट में दिया बैट

मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने दिल जीता और जिस बैट से उन्होंने वे विजयी शॉट लगाए थे वह उन्होंने आ. मंजल को गिफ्ट कर दिया. अजय मंडल ने इसकी कहानी साझा की है.

ajay-mandal

ajay-mandal

चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार, 29 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया. रविंद्र जडेजा ने मोहित शर्मा के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छ्क्का और चौका लगाकर हार्दिक पंड्या वाली टीम को मात दी. इस मैच के बाद जडेजा ने कुछ ऐसा किया जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है. बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने अपना बल्ला चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर अजय मंडल को गिफ्ट कर दिया.

27 साल के इस खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर जडेजा के बल्ले की तस्वीर को पोस्ट किाय. इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा नोट भी लिखा. उन्होंने जडेजा और चेन्नई का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उन्हें जडेजा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका दिया.

अजय मंडल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘उम्मीद है कि फाइनल मैच में आपको सर जडेजा के आखिरी दो गेंदो पर बनाए 10 रन याद होंगे. इसके बाद उन्होंने आशीर्वाद के तौर पर वही बैट मुझे दिया… यह सर जडेजा हैं. चेन्नई की टीम का बुहत शुक्रिया कि उन्होंने मुझे जड्डू भाई के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका दिया.’

jadeja gifted bat mandal 1280x720
Ravindra Jadeja Gifted Bat to Ajay Mandal

मंडल को चेन्नई सुपर किंग्स ने हालांकि खेलने का मौका नहीं दिया.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले में गुजरात को पांच विकेट से हराया था. यह मैच 28 मई रविवार को होना था लेकिन बारिश के कारण इसे 29 मई को रिजर्व डे पर टाला गया. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 214 रन का बड़ा स्कोर बनाया. साई सुदर्शन के 96 रन की इसमें अहम भूमिका रही. उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया. इसके अलावा 39 गेंद पर 54 रन बनाए.

इसके जवाब में चेन्नी की पारी की तीन गेंद होते ही बारिश आ गई और उसके बाद उसे 15 ओवरों में 171 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. मैच काफी रोमांचक हो गया था. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. पहली चार गेंद पर मोहित शर्मा ने सिर्फ तीन रन दिए. इसके बाद पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्का लगाया और फिर आखिरी गेंद पर फाइन लेग पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

trending this week