भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) क्रिकेट देखने के भी बड़े शौकीन हैं. यही वजह है कि वो आईपीएल (IPL 2020) देखना काफी पसंद करते हैं. हाल ही में ट्विटर पर उनसे क्रिकेट के सबंध में सवाल पूछा गया. सुनील छेत्री का जवाब सुनकर आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के भी कान खड़े हो गए. उन्होंने तुरंत ही छेत्री को आरसीबी की तरफ से खेलने का ऑफर दे डाला.
दरअसल, सुनील छेत्री ट्विटर पर फैन्स के सवालों के जवाब दे रहे थे. इसी बीच एक फैन ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला तो वो किस टीम की तरफ से मैदान में उतरना चाहेंगे. छेत्री ने इस सवाल के जवाब में बस इतना कहा कि मैं बेंगलुरू से हूं. मुझे लगता है कि आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा.
बिना देरी करे आरसीबी ने अपने ट्विटर के माध्यम से सुनील छेत्री को 11 नंबर की जर्सी दे डाली और उनका टीम में स्वागत किया.
कोरोनावायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आईपीएल 2020 को फिलहाल 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. मौजूदा स्थिति में संशोधित तारीख पर भी आईपीएल के शुरू होने की संभावना बेहद कम ही नजर आ रही है.