×

एबी डीविलियर्स ने बताया RCB का नया लक्ष्‍य, बोले- अब टीम करना चाहती है ये काम

कोलकाता के खिलाफ मुकाबले से पहले तक बैंगलाेर प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-3 पर है

Ab de Villiers @ Twitter/ IPL

Ab de Villiers @ Twitter/ IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के इतिहास में अपने सबसे अच्छे सत्रों में से एक से गुजर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के अनुभवी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (Ab de Viliers) ने कहा कि उनकी टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के साथ तालिका में शीर्ष पर रहना चाहती है।

राजस्‍थान के मैच विनिंग बल्‍लेबाज का हुआ सच्‍चाई से सामना, बोले- अब सभी मैचों में करना होगा ये काम

बुधवार को केकेआर के मैच से पहले टीम नौ मैचों में 12 अंक (छह जीत और तीन हार) के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। डीविलियर्स ने कहा, ‘‘ जो टीम शीर्ष पर रहती है उसके साथ निश्चित रूप से वह मानसिक तौर पर बेहतर स्थिति में रहती है। आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ 14 मैचों के बाद नियमित तौर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम ही शीर्ष पर रहती है।’’

बैक टू बैक शतक के बाद बोले धवन, मुझे अब इस चीज से नहीं लगता डर

उन्होंने फ्रेंचाइजी के ट्विटर पर जारी वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ ऐसे में हमारा ध्यान उस पर रहेगा। हमें पता है कि एक बार में एक मैच के बारे मे सोचना है’’ डिविलियर्स इस आईपीएल में शानदार लय में है और उन्होंने अपने दम पर कुछ मैचों में टीम को जीत दिलायी है।

trending this week