इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के इतिहास में अपने सबसे अच्छे सत्रों में से एक से गुजर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के अनुभवी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (Ab de Viliers) ने कहा कि उनकी टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के साथ तालिका में शीर्ष पर रहना चाहती है।
बुधवार को केकेआर के मैच से पहले टीम नौ मैचों में 12 अंक (छह जीत और तीन हार) के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। डीविलियर्स ने कहा, ‘‘ जो टीम शीर्ष पर रहती है उसके साथ निश्चित रूप से वह मानसिक तौर पर बेहतर स्थिति में रहती है। आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ 14 मैचों के बाद नियमित तौर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम ही शीर्ष पर रहती है।’’
उन्होंने फ्रेंचाइजी के ट्विटर पर जारी वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ ऐसे में हमारा ध्यान उस पर रहेगा। हमें पता है कि एक बार में एक मैच के बारे मे सोचना है’’ डिविलियर्स इस आईपीएल में शानदार लय में है और उन्होंने अपने दम पर कुछ मैचों में टीम को जीत दिलायी है।