कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने पर टीम से बाहर हुआ दोहरा शतक जड़ने वाला ये बल्लेबाज
रिकॉर्ड दोहरा शतक लगाने के बाद फैंस के साथ फोटो खिंचवाने की वजह से जॉर्डन कॉक्स केंट के लिए अगला मैच नहीं खेल पाएंगे।
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बाद एक और इंग्लिश क्रिकेटर को कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा है। केंट के युवा बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को फैंस के साथ फोटो खिंचवाने के बाद कोरोना वायरस से जुड़े स्वास्थ्य संबंधी नियम तोड़ने की वजह से प्रथम श्रेणी मैच से बाहर कर दिया गया है।
19 साल की उम्र में रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले जॉर्डन मिडिलसेक्स के खिलाफ होने वाले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उन्होंने सोमवार को बॉब विलिस ट्रॉफी के दौरान ससेक्स के खिलाफ मैच में 237 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान जॉर्डन ने साथी जैक लीनिंग के साथ मिलकर 423 रन की मैच विनिंग साझेदारी बनाई थी।
जॉर्डन ने कहा, "मैं परिणामों को अच्छी तरह से समझता हूं और सभी से माफी मांगना चाहता हूं। अगला मैच मिस करने की वजह से बेहद निराश हूं और लग रहा है कि मैंने टीम का भरोसा तोड़ा है। मुझे इस बात का बेहद अफसोस है।"
जॉर्डन को फिलहाल के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया है। दोबारा स्क्वाड से जुड़ने से पहले उनका कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव आना जरूरी है।
केंट टीम के डॉयरेक्टर पॉल डाउनटाउन ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। उन्होंने कहा, "ये जॉर्डन के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद टीम के मेडिकल प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया। हमें इन नियमों को गंभीरता से लेना होगा और जॉर्डन के पास सेल्फ आइसोलेशन में जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।"
COMMENTS