#RedTurnsBlue दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस के समर्थन में उतरी RCB
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 69वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अब तक गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans), राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) टीमों ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. यानि कि प्लेऑफ के चौथे स्पॉट के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच कड़ी प्रतियोगिता हो रही है.अंकतालिका पर नजर डालें तो बैंगलोर फ्रेंचाइजी 16 अंकों के साथ दिल्ली से आगे है, जिसके पास अभी केवल 14 प्वाइंट ही हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले दिल्ली टीम (+0.255) बैंगलोर से (-0.253) से कहीं आगे है.ऐसे में अगर दिल्ली शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में जीत जाती है तो रिषभ पंत की टीम सीधा प्लेऑफ में पहुंच सकती है. ऐसे में आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना पूरी तरह से रोहित शर्मा की टीम पर टिकी हुई है.इसी वजह से आरबीसी टीम और उनके फैंस दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में मुंबई का समर्थन कर रहे हैं. मैच से पहले आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने ट्विटर अकाउंट मुंबई इंडियंस की जर्सी में अपनी फोटो पोस्ट की है.जिसके बाद आरसीबी ने अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की डीपी अपनी जर्सी के लाल और सुनहरे रंग से बदलकर मुंबई के नीले रंग की कर ली है. जिसके बाद #RedTurnsBlue हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले आरसीबी टीम ने मुंबई टीम को एक खास संदेश भी भेजा है. उन्होंने लिखा, 'हे मुंबई पलटन आरसीबी की पूरी टीम आपके लिए चियर करेगी, वन फैमली आपको दिल्ली के खिलाफ बहादुरी से खेलना होगा."आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी रोहित शर्मा की टीम पर भरोसा दिखाया. उन्होंने कहा, "मैं अच्छे करने के लिए रोहित पर भरोसा कर रहा हूं."
Also Read
- Virat Kohli and Anushka Sharma Pics: पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने निकले विराट और अनुष्का
- Virat Kohli and Anushka Sharma Pics: पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने निकले विराट और अनुष्का
- आध्यात्मिक यात्रा पर कोहली, ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम में पहुंचे
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से छुट्टी इंजॉय करते नजर आए कोहली, शेयर की तस्वीर, फैंस ने लुटाया प्यार
- 'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान
COMMENTS